Total Pageviews

Tuesday, March 1, 2011


जिसे अपना मानो वो गैर समझता है
जिसपे विश्वास करो करो वो लाचार समझता है
इसीलिए तो दिल में दर्द रहता है
बन जाऊंगा कठोर अब
हो जाऊंगा सबसे दूर अब
लिखने को दिल करता है
लेकिन, दर्द ही लिख देता हु
हसने को दिल करता है
लेकिन, मायूस हो जाता हु
बंद कर दिया लिखना
बंद कर दिया अब हसना
चुप ही रहूँगा
कुछ न कहूँगा
अब कुछ न कहूँगा
....रवि तिवारी....

No comments:

Post a Comment