Total Pageviews

Wednesday, March 23, 2011


आतंकवादी नहीं क्रांतिपुरुष थे भगत सिंह’
* राष्ट्रवादी संगठन प्रत्यंचा ने भगत-सुखदेव-राजगुरु को बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
* शहीदी दिवस पर मोटरसाइकिल यात्रा निकाली, माल्यार्पण व पौधारापण कर किया नमन
बहादुरगढ़, 23 मार्च (हरियाणा न्यूज़ में प्रसारित समाचार)
सरकारी पुस्तकों में भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद सरीखे क्रांतिपुरुषों को आतंकवादी पढ़ाया जाना ना केवल शहीदों का बल्कि राष्ट्र का भी अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कहना है राष्ट्रवादी संगठन ‘प्रत्यंचा’ के हरियाणा प्रभारी रवींद्र सिंह राठी का। भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु के बलिदान दिवस पर संगठन से जुड़े सैकड़ों नौजवानों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर देशभक्ति के नारे लगाए। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पौधारोपण कर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रत्यंचा के दिल्ली प्रभारी लवि भारद्धाज के अलावा सुरेंद्र सिंह चौहान, पार्षद वजीर राठी, जयहिंद प्रकाश, सुरेंद्र दहिया, मुनीष जैन, नरेश जून, दीपक गुप्ता, पप्पी परुथी, प्रवीण गुप्ता, लक्की दुआ, अनिल मिगलानी, पत्रकार शील भारद्वाज, कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, गुरुदेव राठी, प्रदीप चावला, अधिवक्ता रवि काजला, सतबीर दलाल, मोहित शर्मा, श्याम कुमार, रवि तिवारी, उमेद सिंधु, सुरेश कुमार, सुरेंद्र चुघ, पवन गोयल, लाल सिंह, कृष्ण, सोनू, विश्वास व देवेश आदि ने भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment