साथ चल दिया था उसने भी
लेकिन, समय ने ही साथ छोड़ दिया
दुरिया बढती गयी ,आँखों से अश्क बहते चले गए
हम देखते रह गए,वो हमसे दूर चलते चले गए !!!
जाते जाते खुश कर के गयी
ख़ुशी न सही ,गम दे के गयी
रिश्ता कोई जोड़ न सकी तो क्या हुआ
कम से कम दिल को तोड़ के तो गयी
हम कुछ दे न सके तो क्या हुआ
मुझसे मेरी ख़ुशी लेकर तो गयी ..!!
No comments:
Post a Comment