उसे मै कैसे समझाऊ मैंने उसे कितना चाहा है
कैसे बताऊ मै ,
जाने दो, मेरी सोच , मेरा प्यार
उसे खुद जानने दो,
मेरे प्यार की परीक्षा ले लेने दो
मुझे आजमा लेने दो
फिर भी वो मेरे प्यार को जान ना पाए
मुझे समझ ना पाए
तो फिर सोचता है मेरा दिल
खुद गुम हो जाओ,
जिन्दगी भर उसे खुश हो जाने दो
उस बेखबर को मुस्कुराने दो
खुद गुम हो जाओ,
ReplyDeleteजिन्दगी भर उसे खुश हो जाने दो
उस बेखबर को मुस्कुराने दो
बहुत सुन्दर रवि जी उम्दा भाव आप की छोटी छोटी क्षणिकाएं मन को बहती हैं न जाने क्या क्या कह जाती हैं
बधाई हो
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
मन को बहुत भाती हैं और उन बेखबर तक पहुँचाती हैं जिनकी ख़ुशी के लिए हम खो गए
ReplyDelete