मै रो रहा था उनकी याद में
वो खुश थी की बारिश आ गयी !!
अब ना याद दिलाना वो प्यार का मौसम
आँखों की बरसात भी दगा दे गयी !!
खुद को देखा , उनको देखा , ज़माने को देखा
वो ऐसे गयी की उन्हें किसी ने नहीं देखा
मत हँसाओ मुझे अब
हसने में भी रोना आता है !!
खुश था सबकी ख़ुशी देख कर
अब तो रोता हु अपनी भी ख़ुशी देख कर !!
दिल का लेना ,दिल का देना
खेल हो गया अब पुराना
अब तो ना दिल है ,ना दिल का खेल !!
वो खुश थी की बारिश आ गयी !!
अब ना याद दिलाना वो प्यार का मौसम
आँखों की बरसात भी दगा दे गयी !!
खुद को देखा , उनको देखा , ज़माने को देखा
वो ऐसे गयी की उन्हें किसी ने नहीं देखा
मत हँसाओ मुझे अब
हसने में भी रोना आता है !!
खुश था सबकी ख़ुशी देख कर
अब तो रोता हु अपनी भी ख़ुशी देख कर !!
दिल का लेना ,दिल का देना
खेल हो गया अब पुराना
अब तो ना दिल है ,ना दिल का खेल !!
👍
ReplyDelete