Total Pageviews

Sunday, February 20, 2011

मुस्कुराती रहो हमेशा इस गुलाब की तरह 
चेहरे पे लाली बनी रहे 
बदन से खुशबु फैलती रहे 
सासों से सरगम निकलती रहे
दिल से दिल तक 
ख्वाबो ही ख्वाबो में 
बात होती रहे 
आप मुस्कुराती रहो..

2 comments:

  1. सच है ...जब दिल में प्यार उमड़ने घुमड़ने लगता है न तो ..सब में प्यार ही नज़र आता है ..! मन करता है सब 'उन्हें ' ही समर्पित करते जाएँ ..!

    ReplyDelete
  2. dil khush ho gaya..bahut umda likhte hain aap

    ReplyDelete