अब वो बात ना रही
अब वो प्यार न रहा
मिल के भी मिल न पाए
दूर रह के भी जी ना पाए ..
ना मिले तो गम में खोये थे
ख़ुशी की तलाश में सब से दूर हुए थे
उनसे मिलने की आस में
आस लगाये बैठे थे
उनका आना और दूर से ही चले जाना
आज भी याद है
उनसे रिश्ता बन ना सका तो क्या हुआ
उन्होंने से अश्को से रिश्ता तो बना दिया
अब वो प्यार न रहा
मिल के भी मिल न पाए
दूर रह के भी जी ना पाए ..
ना मिले तो गम में खोये थे
ख़ुशी की तलाश में सब से दूर हुए थे
उनसे मिलने की आस में
आस लगाये बैठे थे
उनका आना और दूर से ही चले जाना
आज भी याद है
उनसे रिश्ता बन ना सका तो क्या हुआ
उन्होंने से अश्को से रिश्ता तो बना दिया
No comments:
Post a Comment