तुम्हारे आने के इंतज़ार में बैठा रहता हु
खोया रहता हु तुम्हारे ख्यालो में
देखता रहता हु नीले गगन को
आकाश में उड़ते हुए पंछियों को
वो लाल लाल गुलाब के फूलो को
तुम आती तो ,तुम्हारे लिए
गुलाब से लाली चुरा लेता
पलकों पे बिठा लेता
नीले गगन की गहराई से
पर्वतो की उचाई से
मदिर की घंटियों से
तुमको छुपा देता
तुम्हारे जाने की जिद को
अपने दिल में दबा देता
कभी पास आकर तो देखो
मुझे नजर मिला के तो देखो
साथ दो पल बिता कर तो देखो
साथ दो पल बिता कर तो देखो
........रवि तिवारी...........
No comments:
Post a Comment