Total Pageviews

Wednesday, June 29, 2011

भारत बर्बाद


कैसा है यह भारत निर्माण
अब तो लगता है की हो रहा भारत बर्बाद
निर्दोषों को मारा लाठी -डंडा
पूजनीय को बोला महाठग
यह कैसी है बिडम्बना
...हो गया भारत बर्बाद
कैसा है यह दुर्भाग्य
विदेशी बनी है राज माता
सारे कांग्रेसियों को यही है भाता
फिर से वही आ गयी है
कांग्रेसियों के दिल पर छा गयी है
गुलामी के बंधन में हम जी रहे है
कब तक ऐसे गुलाम रहेंगे
कब तक तुम भी चुप चाप रहोगे
हो गया भारत बर्बाद
हो गया भारत बर्बाद
..........रवि तिवारी.........

Wednesday, June 22, 2011

भूल कर भी तुझे भूल नहीं पाया


भूल कर भी तुझे भूल नहीं पाया
कभी यादो में कभी ख्यालो में पाया
अनजान इन राहों पे चलता ही रहा
लेकिन मंजिल न मिल पाया
अश्को की दरिया बहते ही रहा
तेरी यादो में हमेशा खोया ही रहा
तेरा इस तरह से आना
बेगाने की तरह जाना
आज तक मै समझ ही नहीं पाया
लेकिन भूल के भी तुम्हे भूल न पाया
कभी याद आऊ तो याद कर लेना
अब ना मिल पाऊ तो ना फ़रियाद करना
तू मुझे भूल गयी वर्षा
लेकिन मै तुम्हे भूल के भी भूल ना पाया
............रवि तिवारी .......

Saturday, June 4, 2011

मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे

मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे
कही दोस्त बन कर तुम दगा तो ना दोगे

तुम्हे देखने को तरसती है आँखे-आँखे
कही आग दिल में लगा तो ना दोगे

बुझाने से पहले सुलगती है ज्यादा - ज्यादा
कही आग दिल में लगा तो ना दोगे

तुम्हे देखने को तरसती है आँखे आँखे
कही दोस्त बनकर दगा तो ना दोगे