Total Pageviews

Saturday, April 2, 2011


हर ख़ुशी में तुझे ही याद करता है मेरा दिल
तू अब नहीं है ये भी जानता है मेरा ये दिल
दिल से लेकिन फिर भी तेरी याद जाती नहीं
भूल के भी तुझे याद करता है मेरा दिल
हम कैसे है यह तो जानता है सिर्फ मेरा ही दिल
आँखों से आसू अब बहते नहीं है
सिर्फ महसूस करता है मेरा ये दिल .....
.......रवि तिवारी .............

1 comment:

  1. आँखों से आसू अब बहते नहीं है
    सिर्फ महसूस करता है मेरा ये दिल .....
    Wah!
    Vivek Jain http://vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete