प्यार नहीं श्रींगार लिखने को जी चाहता है
भारत माँ की तकदीर बदलने को जी चाहता है
बहुत देख लिया बेईमानी
बहुत देख लिया गद्दारी
सब को सबक सिखाने को जी चाहता है
नेता हो या अभिनेता हो
पूरब का हो या पश्चिम का हो
जूतम-पैजार करने को जी चाहता है
देश की जनता तड़प रही है
भ्रष्टाचार और महंगाई में जल रही है
बहुत हो गया अब ये प्रशाशन
सबको बदल देने को जी चाहता है
नेता सारे चोर हो गए
जनता और गरीब हो गयी
चल चलो तुम सब मिल के सारे
दिल्ली का तख़्त हिलाने को जी चाहता है
दिल्ली का तख़्त हिलाने को जी चाहता है
............रवि तिवारी ...........
No comments:
Post a Comment