Total Pageviews

Monday, April 25, 2011

तुम्हारे आने के इन्तजार में...!!


तुम्हारे आने के इन्तजार में बैठा हु अब तक
तुम अगर ना आई तो कैसे रह पाउँगा मै
जिन्दगी का एक एक पल बीता जा रहा है
जीवन चक्र बहुत तेजी से चलता जा रहा है
तुम अगर ना आई तो गीत ना गा पाउँगा मै
सपने में ही ख्वाब सजाता रह जाऊंगा मै
कभी अपने कदमो को बढ़ा के तो देखो
खुशियों में अपने दामन को छुपा के तो देखो
हमारी नजरो से नजरे मिला के तो देखो
खुबसूरत ये जिन्दगी के पल
कभी हमारे साथ बिता के तो देखो
अब तो आ ही जाओ,इतना न खुद को छुपाओ
तुम्हारे आने के इन्तजार में बैठा हु अब तक
तुम अगर ना आई तो कैसे रह पाउँगा मै
अपने अरमान ना पुरे कर पाउँगा मै

2 comments:

  1. एक वायदा कीजिये आने के बाद प्रेम गीत भी लिखेंगे :)

    ये विरह गीत अच्छा है

    रवि जी आप टैग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, आप मेरे ये दो लेख पढेंगे तो आपको टैग की महत्वता समझ में आ जायेगी

    अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!
    पाठकों पर अत्याचार ना करें ब्लोगर

    ReplyDelete
  2. सुंदर मनोभावों की बेहतरीन अभिव्यक्ति ....

    ReplyDelete