Total Pageviews
28,626
Wednesday, August 31, 2011
तुम आज भी खास हो ......
तुम आज भी खास हो
कल भी खास थी
वो वक्त भी खास था
जब तुम मेरे पास थी
आज मै उदास हु
जब नहीं पास हो
लेकिन अब भी मुझे
तुम्हारा थोडा थोडा एहसास है
वो कोयल की बोली
तेरी नैनों का काजल
तेरा हसना , मचलना , चहकना
झरनों का शोर
कर देता है मुझको निराश
लेकिन, तुम आज भी खास हो
कल भी खास थी
ख्वाबो में आना
लड़ना , झगड़ना , हसना- हसाना
रोना -रुलाना
आने का वादा करके ,ना आना
करके छोटा सा बहाना
हमेशा के लिए जाना
मुझके सताना , रुलाना
कर देता है मुझको निराश
लेकिन, तुम आज भी खास हो
कल भी खास थी
......रवि तिवारी ......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
vo hamesha aapke liye khaas raho aur aap unke liye... yahi kaamna hai meri.....
ReplyDeleteki jamaane se wo khaas hi rahe,
ReplyDeletedua hai wo aapke paas hi rahe!!!!!!