Total Pageviews
28,622
Thursday, September 15, 2011
यह कैसी मज़बूरी है
भारत की यह कैसी मज़बूरी है
हर तरफ सिर्फ गोली बारी है
संसंद में भी गिदडो की सभा बैठी भारी है
यह कैसी तैयारी है , यह कैसी लाचारी है
नाली के कीड़े शर्म के मारे नाली में ही डूब रहे है
गली के कुते भी अब नेताओ के नाम पर थूक रहे है
लाल किला की जागीर पर देखो कुते कैसे भोंक रहे है
संसंद की गलियारों में अब तो चोरो की जमींदारी है
देश तड़प रहा है अब तो रोज रोज बम के धमाको से
लेकिन नेताओ को फुर्सत नहीं जेल में बैठे दामादो से
आतंकवादी मजे लुट रहे है बैठ के फाइव स्टार जेल में
तब तक इन नेताओ को ही तल दो अब गरम तेल में
देश की इस सत्ता पर देखो विदेशी का अधिकार है
कुछ गद्दारों और देश द्रोहियों का भी इसमें हाथ है
अब गिद्दो को भी देखा दो भारत में कैसे होता चमत्कार है
संसद की गलियारों से उठाकर इनको भी अब भेज देना है
दामादो के साथ साथ ससुरो को भी फासी दे देना है !!
.................जय हिंद , जय भारत ......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut achcha blog hai avm rachna atisundar..thanxx ravi ji..
ReplyDeleteसंसद की गलियारों से उठाकर इनको भी अब भेज देना है
ReplyDeleteदामादो के साथ साथ ससुरो को भी फासी दे देना है !!
bahut achhe lekhak hai aap..
Ríghtly said.
ReplyDelete