Total Pageviews

Saturday, May 14, 2011


जीना है तो मरना सिख लो
देश के लिए कुछ करना सिख लो
भारत की शान खतरे में है
लाल किला भी पहरे में है
भारत माता रो रही है
...गद्दारों ने जकड लिया है
देखो कैसी लुट मची है
माँ का आँचल गीला है
नेताओ ने लुटा है
तुम सब अब तो जाग जाओ
माँ की इज्जत बचा लो
लालकिला भी अब लाल नहीं
किसी की आँखों ने अंगार नहीं
चलो उठो अब वीर जवानों
चल चलो तुम भी नौजवानों
भारत की शान खतरे में है
भारत की शान खतरे में है

4 comments:

  1. अच्छी फोटो ...प्यारी कविता ...जय हिंद

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर भाव युक्त कविता

    ReplyDelete
  3. आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी......आपको फॉलो कर रहा हूँ |

    कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-

    ReplyDelete
  4. काफी अच्छा लिखा है
    और काफी अच्छा फोटो भी है

    ReplyDelete